रशिया के आक्रमण करने पर निर्णायक कार्यवाही !
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन का युक्रेन को आश्वासन
विलमिंग्टन (युक्रेन) – रशिया ने युक्रेन पर आक्रमण किया, तो अमेरिका और उसके मित्र देश निर्णायक कार्यवाही करेंगे, ऐसी दिलासा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने हाल ही में युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्स्की को दिया । बायडेन ने उनसे दूरभाष पर संपर्क कर यह दिलासा दिया । इन दोनो में युक्रेन से लगी सीमा पर रशिया के सैनिक बढने के संबंध में चर्चा हुई । ‘व्हागट हाउस’ के मीडिया सचिव जेन साकी ने एक निवेदन द्वारा यह जानकारी दी ।
१. बायडेन ने कहा कि, रशिया ने युक्रेनपर आक्रमण किया, तो उसके उपर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे । मित्र देशों की सलाह बिना युरोप पर परिणाम करने वाली किसी भी नीति पर चर्चा नही करेंगे, ऐसी जानकारी भी बायडेन ने दी ।
२. युक्रेन और अमेरिका के बीच चर्चा चालू रहने पर ‘इस संकट के कारण अमेरिका के साथ रशिया के सभी संबंध पूर्णत: समाप्त हो सकते हैं’, ऐसी धमकी रशिया ने दी है ।