भोपाल (मध्यप्रदेश) में ४ वर्ष की लडकी पर आवारा कुत्तों ने आक्रमण कर किया घायल
मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग की प्रशासन और नगरपालिका को नोटिस
|
भोपाल (मध्यप्रदेश) – यहां के अंजली विहार फेस-२ में एक ४ वर्ष की लडकी पर ५ आवारा कुत्तों के आक्रमण करने से गंभीर रुप से घायल हो गई । इस विषय में मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने नगरपालिका, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भेजा है । इस पर ७ दिनों में उत्तर देने को कहा है । नोटिस में, ‘वर्ष २०२१ में कितने कुत्तों की नसबंदी की गई थी ?’, ‘रेबिज (जिस रोग के कारण कुत्ते आक्रामक होते हैं, वह रोग) होने वाले कितने कुत्तों को शहर के बाहर किया गया है ?’, आदि जानकारी मांगी गई है ।
4-yr-old girl bitten, dragged by stray dogs in Bhopal, hospitalised; horrific video surfaces #news #dailyhunt https://t.co/1OcrgRelF2
— Dailyhunt (@DailyhuntApp) January 2, 2022