देश के ६ सहस्र गैर सरकारी संगठनों की विदेशी दान अनुज्ञा (लाइसेंस) निरस्त !
इसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नेहरू स्मृति संग्रहालय आदि सम्मिलित !
नई देहली – देश के ६ सहस्र संगठनों के विदेशी दान की अनुज्ञा निरस्त कर दी गई है । इनमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, आईआईटी देहली, नेहरू स्मृति संग्रहालय एवं ग्रंथालय सम्मिलित हैं । मदर टेरेसा की संस्था सहित १७९ अन्य संगठनों के अनुज्ञापत्र नवीनीकरण के आवेदन अस्वीकार कर दिए गए हैं, जबकि अन्य आवेदनों का सत्यापन जारी है । सरकारी अधिकारियों ने संभावना व्यक्त की है कि, अनुज्ञा निरस्त हुए संगठनों में से कुछ संगठनों ने अपने विदेशी दान विनियमन (एफसीआरए – ‘विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम’) के अंतर्गत अनुज्ञा के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया होगा अथवा उनके आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अस्वीकार कर दिए गए होंगे । किसी भी अशासकीय संस्था एवं संगठनों के लिए विदेशी दान प्राप्त करने के लिए ‘एफसीआरए’ में पंजीकरण करना अनिवार्य है । ‘एफसीआरए’ अधिनियम के अनुसार, पंजीकृत गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ- गैर सरकारी संगठन) एवं उनकी सहकारी संस्थाओं की परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नियंत्रित किया जाता है ।
Oxfam India, Jamia Millia Islamia among close to 6,000 NGOs who lost their FCRA license after not applying for renewalhttps://t.co/ayMKgdCIjj
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 1, 2022
१. एफसीआरए के अनुसार, ३१ दिसंबर २०२१ तक २२ सहस्र ७६२ संगठन पंजीकृत किए गए थे ; परंतु, १ जनवरी २०२२ को पंजीकृत संगठनों की संख्या १६ सहस्र ८२९ तक पहुंच गई है । क्योंकि, ५ सहस्र ९३३ संगठनों का पंजीकरण निरस्त किया गया है । सरकारी अधिकारियों ने दावा किया है कि, ‘इनमें से ५ सहस्र ७८९ संगठनों ने अनुज्ञापत्र नवीनीकरण के लिए आवेदन ही नहीं किया था ।’
२. ‘समय सीमा से पूर्व अनुज्ञापत्र नवीनीकरण के लिए अनुस्मारक संस्थाओं को भेजे गए थे ; परंतु, ३१ दिसंबर तक अनेक संगठनों ने आवेदन नहीं किया था । ऐसी स्थिति में उन्हें अनुमति कैसे दी जाएगी ?’, ऐसा प्रश्न संबंधित अधिकारियों ने पूछा ।
३. जिन संस्थाओं के आवेदन अस्वीकार अथवा अनुज्ञा पत्र निरस्त हुए है, उनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, देहली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ऑक्सफैम इंडिया आदि संस्थाएं सम्मिलित हैं ।
४. जिन संस्थाओं का अनुज्ञा पत्र निरस्त हुआ है, उनमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई), संपूर्ण देश में १२ से अधिक चिकित्सालय चलाने वाले इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन, विश्व धर्मायतन, महर्षि आयुर्वेद प्रतिष्ठान, नेशनल फेडरेशन ऑफ फिशरमेन कोऑपरेटिव लिमिटेड, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, गोदरेज मेमोरियल स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, आदि संगठन सम्मिलित हैं ।