चीन ने अरुणाचल प्रदेश में १५ स्थानों के नाम बदले !
भारत की ओर से तीव्र विरोध
भारत के राज्यों में स्थानीय नाम बदलने का साहस चीन करता ही कैसे है ? क्या चीन भारत से नहीं डरता ? भारत सरकार को अब चीन के स्थानों के नाम बदलकर उसे जैसे को तैसा उत्तर देना चाहिए ! – संपादक
नई दिल्ली – चीन ने अरुणाचल प्रदेश में १५ स्थानों के नाम बदले हैं । इस पर भारत ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य अंग है । नाम बदलने से वस्तुस्थिति बदलती नहीं । स्थानों के नाम बदलने को हम सहन नहीं करेंगे, ऐसा कहा है । चीन नियमित ही ,*अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का हिस्सा है* यह दावा करता रहा है । तिब्बत पर अभी चीन का नियंत्रण है ।
China has 'renamed’ around 15 places, which include eight townships, two rivers, four mountains and a mountain pass in Arunachal Pradesh, in Mandarinhttps://t.co/AVhwhzR7rh
— WION (@WIONews) December 31, 2021