पृथ्वी की दिशा में एक लघुग्रह तेज गति से आ रहा है !
अमेरिका की अंतरिक्ष शोध संस्था ‘नासा’ की जानकारी
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका की अंतरिक्ष शोध संस्था ‘नासा’ द्वारा दी जानकारी के अनुसार एक विशाल लघुग्रह पृथ्वी की दिशा में अत्यंत तेज गति से आ रहा है । यह लघुग्रह पृथ्वी के बहुत नजदीक से गुजरने वाला है । नासा के वैज्ञानिक उस पर ध्यान रखे हुए हैं । इस लघुग्रह को ‘२०१७ एई ३’ ऐसा नाम दिया गया है । वो ७५ सहस्र कि.मी. प्रति घंटे से पृथ्वी की कक्षा की ओर आ रहा है । यह लघुग्रह ताजमहल से तीन गुना बडा है । यह लघुग्रह ३५३ चौडा होकर उसके पृथ्वी के १९ लाख मील नजदीक आने की संभावना है । यदि इस लघुग्रह ने अपना मार्ग बदला और वो पृथ्वी पर गिरा, तो विनाश हो सकता है, ऐसा वैज्ञानिकों ने कहा है । अभी तक पृथ्वी के इतिहास में केवल २ लघुग्रह पृथ्वी के अत्यंत नजदीक से गुजरे हैं ।
A Giant Asteroid Bigger Than Eiffel Tower Will Fly Past Earth Next Week, Says NASAhttps://t.co/Fif0lY2pEi
— ABP LIVE (@abplivenews) December 2, 2021
लघुग्रह यह ऐसे पत्थर हैं जो सूर्य के चारों ओर एक ग्रह के समान घूमते हैं; परंतु वे आकार में ग्रहों की तुलना में बहुत ही छोटे होते हैं । अपने सौरमंडल के अधिकतर लघुग्रह मंगल और गुरू ग्रहों की कक्षा में लघु ग्रहों की कक्षा में पाए जाते हैं । वर्तमान में ‘नासा’ की ओर से इस प्रकार के लगभग २ सहस्र लघुग्रहों पर ध्यान रखा जा रहा है, उनकी भविष्य में पृथ्वी के लिए खतरा बनने की संभावना है । इनमें २२ ऐसे लघुग्रहों का समावेश है, जिनकी आने वाले १०० वर्षों में पृथ्वी से टकराने की कुछ मात्रा में संभावना है ।