कश्मीर में ६ आतंकवादी मारे गए !
यह अच्छी बात है कि, कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा प्रति दिन आतंकवादी मारे जा रहे हैं ; परंतु, इस प्रकार से आतंकियों को मार गिराने के पश्चात भी कश्मीर का आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ है एवं न ही समाप्त होने की संभावना है । क्योंकि, जब तक इनके निर्माता पाकिस्तान का नाश नहीं होगा, तब तक आतंकी आते ही रहेंगे ; यह वास्तविकता है ! – संपादक
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के कुलगाम एवं अनंतनाग जनपदों में, अलग-अलग मुठभेडों में, सुरक्षाबलों ने ६ आतंकवादियों को मार दिया है । मुठभेड में एक पुलिसकर्मी चोटग्रस्त हो गया है । मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद इस आतंकवादी संगठन से संबंधित थे । पुलिस ने कहा है कि, “उनमें से दो पाकिस्तानी हैं तथा अन्य दो स्थानीय हैं, जबकि अन्य दो की पहचान की जा रही है ।”
J&K: 6 JeM terrorists killed during separate encounters in Kulgam, Anantnag#JammuKashmir #Anantnag #Kulgam https://t.co/FHIRrj3pYq
— India TV (@indiatvnews) December 30, 2021