जीवन में चुनौतियां होंगी ही, वे आपका शिकार हैं  ! -प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आईआईटी कानपुर का ५४ वा दीक्षांत समारोह

कानपुर (उत्तर प्रदेश) – ‘आज आप देश के स्वर्ण युग में प्रवेश कर रहे हैं । यह राष्ट्र के अमृत समय के समान ही आपके जीवन का अमृतमय समय है । आपको अच्छा लगे अथवा न लगे /मानो अथवा न मानो, जीवन में चुनौतियां होंगी ही । जो उससे दूर भागेंगे, वे उसका बली होंगे; परंतु यदि आप चुनौतियों की खोज में निकले हो, तो आप शिकारी हैं तथा चुनौतियां आपकी शिकार हैं ‘, ऐसा मार्गदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी कानपुर के ५४ वें दीक्षांत समारोह में किया । यह समारोह २८ दिसंबर को आयोजित किया गया था । इस समय, प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को डिजिटल रूप में (Digital) उपाधियां प्रदान की ।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा है कि, ‘वर्ष १९३० के काल के २० से २५ वर्ष की आयु के युवाओं की वर्ष १९४७ तक की यात्रा लंबी रही होगी । यह उनके जीवन का स्वर्णिम काल था । आप सदैव अपनी संवेदनशीलता, जिज्ञासा, कल्पना शक्ति एवं रचनात्मकता को संजोए रखें  !’ ‘जीवन में तकनीकी के अतिरिक्त अन्य सर्व बातों के प्रति संवेदनशील रहने का’ महत्वपूर्ण परामर्श भी प्रधानमंत्री ने छात्रों को दिया ।