भारतीय हवाई अड्डों तथा विमानों में सुनाई देगा भारतीय संगीत !

मुंबई – भारत के हवाई अड्डों तथा विमानों में भारतीय संगीत सुना जाएगा । नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव उषा पाधी ने इस संबंध में देश के हवाई जहाज प्रतिष्ठान एवं  हवाई अड्डों के निदेशकों को पत्र लिखा है । कुछ दिन पूर्व ‘भारतीय सांस्कृतिक अनुसंधान परिषद’ ने इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुरोध किया था । इसके पश्चात, यह निर्णय लिया गया । (यदि इस संगठन ने अनुरोध न किया होता तो नागर विमानन मंत्रालय ऐसा निर्णय नहीं लेता, यह भी उतना ही सत्य है ! – संपादक)

उषा पाधी चिट्ठी में लिखती हैं कि, ‘संसार के अधिकांश विमानों में उन उन देशों के सर्वोत्कृष्ट गाने सुनाए जाते हैं । उदाहरण के लिए, अमेरिकी विमानों पर जैज (पश्चिमी संगीत का एक रूप), ऑस्ट्रियाई विमानों पर मोजार्ट (एक प्रसिद्ध १८ वीं शताब्दी का ऑस्ट्रियाई संगीतकार), तथा मध्य पूर्वी देशों के विमानों पर अरबी संगीत सुनाया जाता है; परंतु भारतीय संगीत कदाचित ही कभी भारतीय विमानों पर सुना जाता है । हमारी संगीत की समृद्ध परंपरा रही है । यहां का संगीत देश की उन अनेक बातों में से एक है, जिस पर आपको गर्व होना चाहिए ।’