बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में २ गुंडों ने पुलिसकर्मी को पीटा
गुंडों ने छीनी पुलिस की बंदूक !
गुंडों द्वारा पीटे जाने वाली पुलिस लोगों की क्या रक्षा करेगी ? – संपादक
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) – यहां २ गुंडों ने एक पुलिसकर्मी को पीटा तथा उससे बंदूक छीन ली । भूतपुरी तिराहा पुलिस थाने के ललित कुमार यह पीटे गए पुलिसकर्मी का नाम है । इसमें ललित कुमार चोटग्रस्त हो जाने के कारण उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । इस घटना का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो गया है । पुलिस अब इन गुंडों की खोज कर रही है ।