सरपंच ने १५ लाख से अधिक रुपयों का भ्रष्टाचार करने पर मेरे पास शिकायत करें !
रिवा (मध्यप्रदेश) में भाजपा के सांसद जनार्दन मिश्रा इनके भ्रष्टाचार का संरक्षण करने वाला विधान !
|
रिवा (मध्यप्रदेश) – मेरे पास सरपंच के भ्रष्टाचार की शिकायत ना करें । यदि कोई सरपंच १५ लाख रुपयों तक भ्रष्टाचार करता होगा, तो मुझे इस विषय में ना बताएं; कारण उसने ७ लाख रुपए खर्चकर चुनाव जीता है और उसे अगले चुनाव के लिए ७ लाख रुपए चाहिए होते हैं । उसमें महंगाई के १ लाख रुपए जोडे, तो १५ लाख रुपए होते हैं । यदि किसी सरपंच ने १५ लाख से अधिक का भ्रष्टाचार किया, तो मैं मान सकता हूं कि, वह भ्रष्टाचार कर रहा है या उसने घोटाला किया है । यह वर्तमान स्थिति है । यह समाज का नग्न चित्र है और इसी क्रम में आप ऊपर के पायदान देख सकते हैं, ऐसा विधान सभा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक सार्वजनिक सभा में किया ।
BJP MP Janardan Mishra sparks row, says 'corruption up to 15 lakh is understandable' https://t.co/MFv3iJVciX
— Republic (@republic) December 28, 2021