द्वारका द्वीपसमूह में दो द्वीपों पर स्वामित्व का दावा करने वाली सुन्नी वक्फ बोर्ड की याचिका गुजरात उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दी !
|
द्वारका (गुजरात) – सुन्नी वक्फ बोर्ड ने गुजरात उच्च न्यायालय में एक याचिका प्रविष्ट कर, हिन्दुओं के पवित्र तीर्थ द्वारका द्वीप समूह के दो द्वीपों पर दावा किया था । याचिका को न्यायालय ने निरस्त कर दिया है । द्वारका द्वीप समूह पर कुल ८ छोटे द्वीप हैं ।
गुजरात के ‘बेट द्वारका’ के दो द्वीपों पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने किया दावा, हाईकोर्ट ने कहा- कृष्णनगरी में वक्फ का कैसा मालिकाना हक?#Gujarat #Dwarkahttps://t.co/r9X9upKYVq
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) December 26, 2021
१. वक्फ बोर्ड ने याचिका में कहा था, ‘द्वारका द्वीप समूह में से २ द्वीपों पर हमारा स्वामित्व है ।’ न्यायालय ने कहा, ‘क्या आप स्वयं भी जानते हैं कि, आप क्या कह रहे हैं ? वक्फ बोर्ड उस भूमि पर स्वामित्व का अधिकार कैसे कर सकता है, जो भगवान कृष्ण की नगरी है ?’, ऐसे पूछते हुए न्यायालय ने याचिका निरस्त कर दी ।
२. द्वारका द्वीप पूर्व में भगवान कृष्ण का निवास था । ओखा से इस द्वीप तक पहुंचने में नाव द्वारा लगभग ३० मिनट लगते हैं । इस द्वीप पर ७ सहस्र परिवार रहते हैं । इनमें से ६ सहस्र परिवार मुसलमान हैं ।