आगरा (उत्तरप्रदेश) में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ‘सांता क्लॉज’ का पुतला जलाया !
आगरा (उत्तरप्रदेश) – यहां के सेंट जॉन्स महाविद्यालय के बाहर और शहर के विभिन्न विद्यालयों के बाहर राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ‘सांता क्लॉज’ का पुतला जलाया । ‘सांता क्लॉज’ को ‘फादर क्रिसमस’ तथा ‘सेंट निकोलस’, ऐसा भी कहा जाता है ।
Accusing Christian missionaries of using #Christmas as an opportunity to spread Christianity by distributing gifts through Santa Claus to attract children and the poor towards their religion, some Hindu outfits on December 25 burnt effigies of Santa.https://t.co/MkU7cmK4XO
— The Hindu (@the_hindu) December 26, 2021
१. राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय महासचिव अज्जू चौहान ने आरोप किया कि, दिसंबर माह में इसाई मिशनरी क्रिसमस, सांता क्लॉज और ईसाई नववर्ष के नाम पर सक्रिय होती हैं । बच्चों को सांता क्लॉज द्वारा उपहार देकर उन्हे ईसाई धर्म की ओर आकर्षित करती हैं ।
२. राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता अवतार सिंह गिल ने कहा कि, हम ऐसी ईसाई मिशनरियों पर ध्यान रखे हुए हैं, जो झोपडपट्टियों में जाकर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करती हैं ।