लुधियाना के न्यायालय में बम विस्फोट करने वाला पंजाब पुलिस का निष्कासित हवलदार गगनदीप सिंह होने का खुलासा
लुधियाना (पंजाब) – यहां के न्यायालय में हुआ बम विस्फोट गगनदीप सिंह ने किया और इसमें उसकी मृत्यु हो गई, ऐसी जानकारी पंजाब पुलिस ने दी । गगनदीप यह होकर उसे नशीले पदार्थों की तस्करी के कारण पुलिस बल से निष्कासित किया गया था । उसे दो वर्ष कारावास की सजा भी हुई थी । इस वर्ष सितंबर माह में उसे कारागृह से छोडा गया था । इस विस्फोट में २ किलो आर.डी.एक्स. इस विस्फोटक का प्रयोग करने का जांच से सामने आया है ।
गगनदीप ने यह विस्फोट क्यों किया, उसे इसके लिए किसने प्रशिक्षण दिया, उसके पीछे किसी का हाथ है क्या, इसकी गहराई से जांच की जाएगी । गगनदीप को बम कैसे जोडे, इस विषय में मोबाइल पर उसे कोई तो बता रहा था और उसी समय उससे बम विस्फोट हो गया और उसमें उसकी मृत्यु हो गई । इस विस्फोट में अन्य ५ लोग घायल हुए हैं । उन्हें तीन अलग अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है ,जिसमें उनका स्वास्थ्य स्थिर होने की जानकारी दी गई है ।