कर्नाटक विधानसभा में धर्मांतरणविरोधी विधेयक पारित !
कर्नाटक में भाजपा की सरकार है । केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार होने से अब भाजपा को संपूर्ण देश में धर्मांतरणविरोधी कानून बनाने के लिए कदम उठाने चाहिएं, यह हिन्दुओं की अपेक्षा है ! – संपादक
बेंगलुरू (कर्नाटक) – राज्य की भाजपा सरकार ने विधानसभा में बहुमत के साथ धर्मांतरणविरोधी विधेयक पारित किया । यह विधेयक ‘जनताविरोधी, अमानवीय, गरीबविरोधी और कठोर है’, ऐसा बोलते हुए कांग्रेस ने उसका जोरदार विरोध करने का प्रयास कर हंगामा किया; परंतु कांग्रेस इस विधेयक को पारित होने से रोकने में असफल रही । (विधानसभा में हंगामा मचानेवाले कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए ! – संपादक)
#KarnatakaAssembly passes #AntiConversionBill amid protests. What is it about? | #Explained in 10 points https://t.co/r8tQpOwa0W
— India TV (@indiatvnews) December 23, 2021