उत्तराखंड में कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री से गालीगलोच करने के कारण रावत समर्थकों द्वारा दल के महामंत्री के साथ मारपीट !
अपने ही दल के पदाधिकारी से मारपीट करनेवाले कार्यकर्ताेंवाला दल क्या कभी कानून का राज्य दे सकेगा ? – संपादक
डेहराडून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड के कांग्रेस नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत आजकल कांग्रेस पर अप्रसन्न हैं । इस पृष्ठभूमि पर यहां के कांग्रेस कार्यालय में हरिश रावत के समर्थकों और कांग्रेस का अन्य कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई । ‘राज्य के कांग्रेस के महामंत्री राजेंद्र शहा ने हरिश रावत के साथ गालीगलोच की’, यह आरोप लगाते हुए रावत समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की ।
उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए अपशब्द कहने पर कांग्रेस भवन में हंगामा, मारपीट; खुलकर सतह पर आ रही कलह@harishrawatcmuk #UttarakhandPolitics #HarishRawat #Congress https://t.co/BteYi6jBD7
— Dainik Jagran (@JagranNews) December 24, 2021