पंजाब कांग्रेस के सभी विधायक बालू के अवैध व्यापार में लिप्त हैं ! – कैप्टन अमरिंदर सिंह का आरोप
कैप्टेन अमरिंदर सिंह का विधायकों का नाम बताने से मना करना
|
चंडीगढ – पंजाब में काँग्रेस के सभी विधायक बालू के अवैध व्यापार में लिप्त हैं; लेकिन हम किसी का भी नाम सार्वजनिक नही करेंगे । ‘कौन सहभागी है ?’ इसके बजाए ‘कौन सहभागी नहीं ?’ यह पूछिए । मैं नाम बताना प्रारंभ करुंगा, तो ऊपर से चालू करना पडेगा । मुझे यह करना नहीं, ऐसा आरोप पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए किया है ।
Amarinder Singh says a bulk of Congress Punjab MLAs are involved in illegal sand mining https://t.co/wrIIK0QrS8
— Republic (@republic) November 2, 2021
इसके पहले अमरिंदर सिंह ने काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को बताया था, अपनी पार्टी के अनेक विधायक बालू के व्यापार में लिप्त होने की रिपोर्ट उनके पास है ।’ (काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को यह विषय ज्ञात था और उन्होंने भी उन पर कार्यवाही करने की कोई भी कृति नहीं की, इसके लिए उनके ऊपर गुनाह प्रविष्ट कर कार्यवाही करनी चाहिए ! – संपादक) पंजाब विधानसभा के अधिवेशन में भी उन्होंने इस बात को बताया था । ( तो मुख्यमंत्री ने कार्यवाही क्यों नहीं की ? – संपादक)