भ्रष्टाचार एवं मद्य के विक्रय की शिकायत करने वाले ‘सूचना का अधिकार’ कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर गुंडों ने तोड दिए !

  • राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति वैसे ही बनी रहेगी, यह अब जनता को ज्ञात है । इसलिए, कांग्रेस को अन्य राज्यों से शासन से बाहर कर दिया गया है । – संपादक

  • ध्यान दें कि, कांग्रेस के राज्य में भ्रष्टाचार एवं मद्य के विक्रय की जानकारी देने वालों की ऐसी ही स्थिति होती है ! – संपादक

  • ऐसे अमानवीय अत्याचार करने वालों को मृत्युदंड ही मिलना चाहिए ! – संपादक
सूचना का अधिकार’ कार्यकर्ता, अमराराम गोदारा

बाडमेर (राजस्थान) – ३० वर्षीय, ‘सूचना का अधिकार’ कार्यकर्ता, अमराराम गोदारा का यहां कुछ गुंडों ने अपहरण कर लिया तथा उनके हाथ-पैर तोड दिए । तत्पश्चात, उनके पैरों में लोहे की सरियां एवं कील ठोक दिए गए । गोदारा ने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार एवं मद्य के अवैध विक्रय के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट की थी । इसलिए, उन पर आक्रमण किया गया । अमराराम गोदारा का जोधपुर के एक चिकित्सालय में उपचार चल रहा है । जोधपुर से घर लौट रहे गोदारा को बस से उतरते समय, ८ मुंह-ढके (नकाबपोश) गुंडों ने चार पहिया वाहन से अपहरण कर लिया ।