भ्रष्टाचार एवं मद्य के विक्रय की शिकायत करने वाले ‘सूचना का अधिकार’ कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर गुंडों ने तोड दिए !
|
बाडमेर (राजस्थान) – ३० वर्षीय, ‘सूचना का अधिकार’ कार्यकर्ता, अमराराम गोदारा का यहां कुछ गुंडों ने अपहरण कर लिया तथा उनके हाथ-पैर तोड दिए । तत्पश्चात, उनके पैरों में लोहे की सरियां एवं कील ठोक दिए गए । गोदारा ने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार एवं मद्य के अवैध विक्रय के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट की थी । इसलिए, उन पर आक्रमण किया गया । अमराराम गोदारा का जोधपुर के एक चिकित्सालय में उपचार चल रहा है । जोधपुर से घर लौट रहे गोदारा को बस से उतरते समय, ८ मुंह-ढके (नकाबपोश) गुंडों ने चार पहिया वाहन से अपहरण कर लिया ।
Rajasthan RTI activist attacked for exposing illegal liquor trade; legs pierced with nails https://t.co/4XcEWhTaQS
— Republic (@republic) December 23, 2021