केरल में भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में एस.डी.पी.आई. के ५ कार्यकर्ताओं को हिरासत
थिरूवनंतपुरम (केरल) – भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में पुलिस ने जिहादी संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस.डी.पी.आई. के) ५ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है । १९ दिसंबर के दिन राज्य के अलप्पुझा जिले में श्रीनिवासन की हत्या की गई थी । उनकी हत्या के कुछ घंटे पूर्व एस.डी.पी.आई. के राज्य सचिव के.एन. शान की हत्या हुई थी । उनकी हत्या का बदला लेने के लिए श्रीनिवासन की हत्या की गई थी । शान की हत्या के मामले में रा.स्व. संघ के २ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है ।
Kerala: Five SDPI men in custody for BJP leader’s murder https://t.co/T2RsmOTB4X
— The Times Of India (@timesofindia) December 22, 2021