पाक में सत्र न्यायालय परिसर से दिनदहाडे हिन्दू महिला का अपहरण
पाक के हिन्दुओं की यह स्थिति बदलने के लिए भारत सरकार कब प्रयास करेगी ? ऐसा प्रश्न हिन्दुओं के मन में आता है ! – संपादक
नई दिल्ली – पाक के सिंध प्रांत के उमरकोट के सत्र न्यायालय के बाहर एक हिन्दू महिला के दिनदहाडे सभी के सामने से अपहरण की घटना हुई है । इस घटना का एक वीडियो भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट पर प्रसारित किया है । इस ट्वीट में उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘मेंशन’ भी (संबंधित व्यक्ति को बताते हुए) किया है ।
–@DrSjaishankar Ji India is the only hope for minorities in Pak as @ImranKhanPTI Ji is doing nothing for minorities’ safety
Video Courtesy:Shiva Kacchi @USCIRF@ANI @republic @htTweets @TimesNow @thetribunechd @punjabkesari https://t.co/inUHlrYL7j— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 21, 2021
इस महिला का अपहरण होते समय वह उपस्थित लोगों से सहायता मांग रही थी, फिर भी उसकी सहायता के लिए कोई भी दौडकर नहीं गया, ऐसा संबंधित वीडियो में दिख रहा है ।