जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम बनाओ, अन्यथा हिन्दुत्व पर बोलने का अधिकार नहीं है !
डॉ प्रवीण तोगडिया की भाजप सरकार से मांग !
हरिद्वार (उत्तराखंड) – ‘केंद्र सरकार को शीघ्रातिशीघ्र जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम बनाना चाहिए, अन्यथा उसे हिन्दुत्व पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है’ , ऐसा वक्तव्य अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडिया ने किया है । उन्होंने तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है ।
हरिद्वार पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने उठाए केंद्र और संघ पर गंभीर सवाल, जानिए क्या कहा#Haridwar #PraveenTogadia #RSS #BJPhttps://t.co/Hg3liG4Bi7
— ABP News (@ABPNews) December 22, 2021
केवल हिन्दू धार्मिक स्थलों का ही सरकारीकरण क्यों ?
डॉ तोगडिया ने आगे कहा है कि, “जब अन्य धर्मों के धार्मिक पूजा स्थलों का सरकारीकरण नहीं किया जा रहा है, तब भाजपा के राज्यों में एवं केंद्र में भाजपा की सरकार होते हुए हिन्दू मंदिरों का सरकारीकरण क्यों किया जा रहा है ?” उन्होंने ऐसा प्रश्न उपस्थित किया । “वर्ष २०१७ में, भोपाल में श्री राम मंदिर के सूत्र पर बोलने से रा.स्व. संघ के नेताओं द्वारा रोके जाने के पश्चात, मैंने विहिप ही छोड दिया”, ऐसा भी डॉ तोगडिया ने कहा ।