राज्य सरकार विद्यालयों में श्रीमद्भगवद्गीता पढा सकती है ! – केंद्र सरकार
|
नई दिल्ली – देश के विद्यालयों में श्रीमद्भगवद्गीता पढाई जा सकती है, ऐसा केंद्र सरकार ने संसद में एक प्रश्न के उत्तर में बताया है ।
राज्य स्कूलों में अब श्रीमद्भगवद गीता और भोजपुरी भाषा पढ़ाया जा सकता है, संसद से मंजूरी #news #dailyhunt https://t.co/tEs8YsxRpg
— Dailyhunt Hindi (@DH_Hindi) December 21, 2021
मुंबई से भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने लोकसभा में प्रश्नोत्तर के समय पूछा था, ‘देश के विद्यालयों में श्रीमद्भगवद्गीता पढाने का सरकार विचार कर रही है क्या ?’ इस पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि, संविधान के अनुसार ‘शिक्षा’ यह राज्य सरकारों का विषय है । यदि राज्य को लगता है कि, श्रीमद्भगवद्गीता विद्यालय के पाठ्यक्रम में समाविष्ट की जाए, वैसा कर सकते हैं । वर्तमान में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.आई.) के पाठ्यक्रम में ७ वीं और ८ वीं के विद्यार्थियों को श्रीमद्भगवद्गीता का कुछ भाग पढाया जाता है ।