अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा भी आवश्यक ! – भाजपा सांसद हेमामालिनी
इंदौर (मध्यप्रदेश) – अयोध्या और काशी के बाद मथुरा भी आवश्यक है । उसका भी काम होना चाहिए, तो अभी तक हुआ नहीं । मथुरा की सांसद होने के नाते मुझे ऐसा कहना है कि, यहां भी श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर होना चाहिए । वहां एक मंदिर पहले से है और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित किए ‘काशी विश्वनाथ धाम’ के समान नया रुप दिया जा सकता है, ऐसा विधान अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी ने यहां पत्रकारों से बोलते समय किया । ‘काशी विश्वनाथ धाम का विकास करना बहुत ही कठिन था । इससे मोदी की दूरदृष्टि दिखाई देती है । मथुरा मेंं भी ऐसा ही होगा’, ऐसा भी हेमामालिनी ने कहा ।
Hema Malini bats for 'grand Krishna temple' in Mathura after Ayodhya and Kashihttps://t.co/pb6qFFCPSN
— Republic (@republic) December 20, 2021
श्रीकृष्ण मंदिर का विवाद पिछले वर्ष कुछ लोगों द्वारा मथुरा जिला न्यायालय में याचिका प्रविष्ट करने के बाद और मस्जिद का स्थान यह भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान होने का दावा करने के बाद चालू हुआ । श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर स्थित मस्जिद हटाने की मांग करने वाली याचिका पर स्थानीय न्यायालय में सुनवाई की प्रक्रिया चालू है ।