चीन के प्रत्येक नागरिक पर ६ लाख ८० हजार ६९६ रुपए का ऋण !
नई देहली – भारत के पडोसी देशों में से चीन पर सर्वाधिक ऋण है, जबकि बांग्लादेश पर सबसे अल्प । वहीं, पाकिस्तान ऋण के कारण दिवालिया होने के कगार पर है । चीन पर प्रति व्यक्ति ६ लाख ८० हजार ६९६ रुपए का ऋण है । चीन की जनसंख्या १४४ करोड ४७ लाख है । यद्यपि यह कहा जाता है कि, चीन ने प्रगति की है, परंतु उसने बडी मात्रा में विदेश से ऋण लिया है । वर्तमान में बांग्लादेश के प्रत्येक नागरिक पर २० सहस्र रुपए का ऋण है । चीन एवं पाकिस्तान की तुलना में यह बहुत अल्प है । भारत में, प्रति व्यक्ति पर विदेशी कर्ज ३२ सहस्र रुपए है ।