धर्मांतरण विरोधी कानून के पक्ष में विहिंप का २१ दिसंबर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन !

मूल रूप से, ऐसी मांग और ऐसा आंदोलन करने की आवश्यकता ही नहीं होनी चाहिए ! हिन्दुओं को लगता है, कि सरकार को यह कानून तुरंत बनाना चाहिए !– संपादक

विहिंप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार

नई देहली – विश्व हिन्दू परिषद, २१ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक, देशभर में धर्मांतरण विरोधी आंदोलन आयोजित करेगी ।

विहिंप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ‘पिछले एक वर्ष में हमने इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों के सांसदों से भेंट की है । अब तक ३२९ सांसदों से साक्षात्कार हो चुका है, जिनमें मुसलमान और ईसाई सांसद सम्मिलित हैं । यदि कोई आदिवासी धर्म परिवर्तन कर रहा है, तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए । इसके लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए । लालच, भय और धोखे से धर्म परिवर्तन करने वालों को इस कानून के अंतर्गत कठोरतम दंड मिलना चाहिए ।