फिरोजपुर (पंजाब) में सीमा सुरक्षा बल ने पाक से आए ड्रोन पकडे !
चंडीगढ – पंजाब के फिरोजपुर की पाक सीमा क्षेत्र में कम उंचाई पर उडने वाले एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों ने गिरा दिया । यह ड्रोन चीन का बना हुआ था । उसे नीचे गिराने के बाद अब उसके विषय में जांच की जा रही है । इसके पहले पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की सहायता से सीमा पर भारत की हलचल की ओर ध्यान रखना, नशीले पदार्थों की तस्करी करना, साथ ही खालिस्तानियों को हथियार भेजना, इसके लिए किया गया है
Punjab: BSF shoots down drone in Ferozpur region of Indo-Pak border; search ops underway https://t.co/fV5Cr6Iafe
— Republic (@republic) December 18, 2021
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह की ओर से काँग्रेस सरकार पर टिप्पणी
नवज्योतसिंह सिद्धू को पंजाब को परेशान न करने के विषय में इमरान खान को बताना चाहिए ! – संपादक
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर राज्य की सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, पंजाब के मुख्यमंत्री को दिन भर भांगडा करने की बजाय उनके गृहमंत्री को सलाह देनी चाहिए कि उन्हें सक्रिय रहना चाहिए । मुख्यमंत्री ने उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को (नवज्योतसिंह सिद्धू को) (यदि वे आपका कहना सुनते होंगे, तो) बताना चाहिए कि, अपने बडे भाई इमरान खान को बताएं कि सीमावर्ती पंजाब राज्य को परेशान करना बंद करें । पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवज्योतसिंह सिद्धू हैं । उन्होंने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘बडा भाई’ कहा है ।