देहली में दंगे करवाने का उद्देश्य हिन्दुओं में भय और दहशत पैदा करना था ! – दिल्ली न्यायालय

  • क्या देहली में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी के साथ-साथ अन्य पाखंडी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दल और संगठन, न्यायालय की इस टिप्पणी पर अपना मुंह खोलेंगे ? – संपादक

  • कट्टरपंथियों द्वारा किया गया प्रत्येक दंगा इसी उद्देश्य से किया जाता है। पुलिस से ऐसे दंगों पर स्थायी रूप से नकेल कसने की अपेक्षा की जाती है ; हालांकि, पुलिस हर बार हिन्दुओं को ही उत्तरदायी ठहराती है ! – संपादक

नई देहली – देहली के एक न्यायालय ने २०२० में दिल्ली में हुए दंगों के आरोप तय कर दिए हैं । न्यायालय ने माना है, कि दंगों का मुख्य उद्देश्य हिन्दुओं में भय और दहशत पैदा करना था ।

हिन्दुओं पर देश त्यागने का दबाव बनाना तथा उनकी संपत्ति को लूटने और जलाने का उद्देश्य भी था । इस प्रकरण के मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद शोएब, शाहरुख, राशिद, आजाद, अशरफ अली, परवेज, मोहम्मद फैजल, राशिद उर्फ मोनू और मोहम्मद ताहिर हैं ।