अमेरिका की अंतरिक्ष शोध संस्था ‘नासा’ द्वारा भेजे यान का सूर्य के प्रभामंडल को स्पर्श !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका की अंतरिक्ष शोध संस्था ‘नासा’ ने उसके मानव रहित अवकाश यान के सूर्य को पहली बार ‘स्पर्श’ करने की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा दी है । यह यान वर्ष २०१८ में अंतरिक्ष में भेजा गया था ।
☀️ Our #ParkerSolarProbe has touched the Sun!
For the first time in history, a spacecraft has flown through the Sun's atmosphere, the corona. Here's what it means: https://t.co/JOPdn7GTcv
#AGU21 pic.twitter.com/qOdEdIRyaS
— NASA (@NASA) December 14, 2021
नासा ने कहा है कि, इतिहास में पहली बार ही अंतरिक्ष यान ने सूर्य के प्रभामंडल में (‘कोरोना’ में) प्रवेश किया है । प्रवेश किया यह बिंदू सूर्य के वातावरण का होकर वहां सूर्य का लोहचुंबकत्व और गुरूत्वाकर्षण तीव्र होता है । सूर्य जिससे बना है, उसे स्पर्श करने के कारण वैज्ञानिकों को अपने पास होने वाले तारों की अति महत्वपूर्ण सूर्यमालिका पर उसके प्रभाव की जानकारी उपलब्ध होने मेंं सहायता होगी । ‘पार्कर सोलार प्रोब’ यह यान पहले भी १० बार सूर्य के समीप गया है और अगले ४ वर्षों में जानकारी एकत्रित करने के लिए पार्कर उसके और समीप जाएगा ।