रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने परमवीर चक्र से सम्मानित सेनाधिकारी की पत्नी के पैरों को स्पर्श कर किया वंदन !
नई दिल्ली – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष १९७१ के युद्ध में शौर्य दिखाने के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किए गए कर्नल होशियार सिंह की पत्नी धन्नो देवी के पैरों को स्पर्श कर वंदन किया । राजनाथ सिंह ने १४ दिसंबर के दिन नई दिल्ली में ‘विजय पर्व संकल्प’ कार्यक्रम में उनसे भेंट की ।
Rajnath Singh pays tribute to Colonel Hoshiar Singh; touches feet of PVC awardee's wife https://t.co/JgSxaJGv8r
— Republic (@republic) December 14, 2021
इस समय राजनाथ सिंह ने कहा कि, वर्ष १९७१ के भारत के साथ हुए युद्ध में पाकिस्तान ने उसके एक तिहाई सैनिक, आधी नौसेना और एक चौथाई वायु सेना गंवाई है । विश्व के इतिहास में यह सबसे महत्वपूर्ण विजय थी । इस युद्ध में ९३ सहस्र पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण को विश्व इतिहास में ‘ऐतिहासिक आत्मसमर्पण’ कहा जाता है ।