कर्नाटक सरकार शीतकालीन सत्र में लाएगी धर्मांतरण विरोधी विधेयक !

बेलगाम (कर्नाटक) – २० दिसंबर से प्रारंभ होने वाले कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण विरोधी विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा । ऐसी जानकारी ऊर्जा मंत्री व्ही. सुनील कुमार ने दी ।

सुनील कुमार ने कहा, “हम पहले ही कह चुके हैं, कि बीजेपी सरकार गोहत्या पर प्रतिबंध और धर्मांतरण विरोधी कानून बनाएगी । हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं । मैं एक कदम और आगे जाकर कहूंगा, कि अगले कुछ दिनों में हम एक लव जिहाद विरोधी कानून पारित करने जा रहे हैं ।” उन्होंने सवाल भी उठाया कि, ‘वे विरोध क्यों कर रहे हैं ?’ कर्नाटक के आर्क बिशप मचाडो ने धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने का विरोध किया है । (भोले भाले हिन्दुओं को लालच देकर उनका धर्मांतरण करने वाले  मचाडो के पेट में दर्द हुआ है, क्योंकि, इस कानून के कारण उनकी गतिविधियां बंद हों जाएंगी ! – संपादक)