अनुच्छेद ३७० हटने के उपरांत, पिछले दो वर्षों में राज्य के बाहर के लोगों ने केवल ७ भूखंड क्रय किए !
सभी सात भूखंड जम्मू क्षेत्र में हैं, किन्तु कश्मीर में एक भी भूखंड नहीं क्रय किया गया !
इससे स्पष्ट है, कि अनुच्छेद ३७० के निरस्त होने और सुरक्षा बलों द्वारा प्रतिदिन जिहादी आतंकवादियों को मारने के बाद भी, लोगों में यह भावना है कि, ‘कश्मीर अभी भी भारतीयों के रहने के लिए सुरक्षित नहीं है ।’ देशभक्तों को लगता है, कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए ! – संपादक
नई देहली – जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा ३७० के हटाने के बाद, राज्य के बाहर के लोगों ने कुल सात भूखंड क्रय किए हैं । भूखंड जम्मू क्षेत्र में हैं, केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जानकारी दी । धारा ३७० के कारण, जम्मू-कश्मीर राज्य के बाहर के लोग यहां भूमि नहीं क्रय कर सकते थे । अनुच्छेद ३७० के लागू होने तक कश्मीर का एक अलग संविधान था । साथ ही, संपत्ति के अधिकार और अन्य मौलिक अधिकारों पर अलग कानून थे ।
जम्मू-कश्मीर से बाहरियों की दूरी: अनुच्छेद 370 हटने के ढाई साल बाद भी घाटी में किसी बाहरी ने जमीन नहीं खरीदी, राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारीhttps://t.co/X8zKiFfQS7 #JammuAndKashmir #Article370
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) December 15, 2021