देहली के ‘अकबर रोड’ को जनरल बिपिन रावत का नाम दिया जाए ! – भाजपा की दिल्ली नगर परिषद से मांग
|
नई देहली – बीजेपी ने नई दिल्ली नगर परिषद को पत्र लिखकर अनुरोध किया है, कि यहां के ‘अकबर रोड’ का नाम दिवंगत सी.डी.एस. (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ – तीन सशस्त्र बलों के प्रमुख) जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए । “अकबर एक आक्रांता शासक था, जिसने भारत पर आक्रमण किया था । अत: मार्ग का नाम जनरल रावत के नाम पर रखना अधिक उचित है ।”
Delhi BJP urges NDMC to rename Akbar road after CDS Bipin Rawat for a 'permanent memory' https://t.co/MbuuGu2Ak9
— Republic (@republic) December 14, 2021
१. नई देहली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, “हम इस मांग का समर्थन करते हैं ; यद्यपि यह निर्णय पूर्ण रूप से नई देहली नगर परिषद पर निर्भर है । कोई भी निर्णय लेने से पहले नगर परिषद विचार करेगी ।”
२. इस मार्ग का नाम बदलने की मांग पहले भी की जा चुकी है । केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने मांग की थी कि, “अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड किया जाए ।” इससे पहले, मार्ग की नाम पट्टी को हटाकर वहां ‘सम्राट हेमू विक्रमादित्य मार्ग’ की पट्टी लगाई गई थी, जिसका उत्तरदायित्व हिन्दू सेना ने लिया था ।