चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) में आज ‘हिन्दू एकता महाकुंभ’ का आयोजन
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) – यहां कल १५ दिसंबर को ‘हिन्दू एकता महाकुंभ’ का आयोजन किया गया है । इसमें ५ लाख श्रद्धालु सम्मिलित होने की संभावना है । इनमें योगर्षि रामदेवबाबा, श्री श्री रविशंकर, रामानुजाचार्य चिन्ना जीयर स्वामी, पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वप्रसन्न तीर्थ, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे, ऐसा आयोजक तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया है । इस महाकुंभ का आयोजन २० एकड भूमि पर किया गया है । इस महाकुंभ के माध्यम से हिन्दू धर्म के सभी धर्मगुरु एवं पंथों को संगठित किया जाएगा । जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि, ‘इस पूरे कार्यक्रम में कोरोना से संबंधित नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा ।
#HinduEktaMahakumbh : चित्रकूट में 'हिन्दू एकता महाकुंभ' का 15 दिसंबर को होगा आयोजन, जानें क्या है उदेश्य
मनोज्ञा लोईवाल @manogyaloiwal की रिपोर्ट #Chitrakoot #UttarPradeshhttps://t.co/L3iwIbT7tn
— ABP News (@ABPNews) December 12, 2021