कानूनी प्रक्रिया के नाम पर फंसाए जाने की भावना से ही बाबरी ढांचा गिराया गया ! – रा.स्व. संघ के महासचिव अरुण कुमार
नई देहली – ‘श्रीरामजन्मभूमि पर पुन: श्रीराम मंदिर बनाए जाने के संबंध में कानूनी प्रक्रिया के नाम पर हिन्दुओं को फंसाया जा रहा है’, ऐसी भावना हिन्दुओं के मन में निर्माण होने से वहां स्थित बाबरी ढांचा गिराया गया, ऐसा विधान रा.स्व. संघ के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने यहां किया। ‘सब के राम’ इस पुस्तक के प्रकाशन के कार्यक्रम में वे बोल रहे थे।
ठगा महसूस कर रहा हिंदू समाज 1992 में जाग गया…. बाबरी विध्वंस पर बोले RSS नेताhttps://t.co/8e46UXB3cW
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) December 13, 2021
अरुण कुमार ने आगे कहा कि, श्रीराममंदिर के आंदोलन के द्वारा हिन्दुओें को जागृत किया गया। इससे ‘हिन्दू कायर हैं और जाति, भाषा, समाज आदि विवादों के कारण वे कभी भी संगठित नहीं हो सकते’, इस समझ को तोडा गया। इस आंदोलन के कारण ‘हिन्दुओं की पीढी में पश्चिमी शिक्षा और मूल्यों के कारण हिन्दू धर्म के विषय में श्रद्धा कम है’, यह भ्रम भी दूर हुआ।