नोएडा (उत्तर प्रदेश) में सार्वजनिक स्थल पर नमाज पठन के लिए आए सैकडों लोगों को पुलिस ने हटाया !

सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के सैकडों लोग कैसे आ जाते हैं ? क्या उन पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है ?  – संपादक

नोएडा (उत्तर प्रदेश) – देहली एवं एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में भी अब मस्जिदों के स्थान पर, सार्वजनिक स्थल पर नमाज पठन करने की घsटनाओं में वृद्धि हो रही है । हरियाणा के गुरुग्राम में, विगत कुछ माह से सार्वजनिक स्थान पर नमाज पठन का विरोध किया जा रहा है । अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी सार्वजनिक स्थान पर नमाज पठन करने का प्रकरण सामने आया है । नोएडा के सेक्टर-५४ के खरगोश उद्यान में, शुक्रवार १० दिसंबर को आए सैकडों मुसलमानों को पुलिस ने वहां से हटाया । ये मुसलमान, यहां के एक कारखाने के श्रमिक हैं ।

पुलिस ने बताया है कि, ‘जनपद में धारा १४४ (जमावबंदी) लागू है । इसलिए, सार्वजनिक स्थान पर सामूहिक रूप से कोई भी कृति करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है ।’