अररिया (बिहार) के गांव में, गोवंश चुरानेवालों में से एक व्यक्ति की मारपीट में मृत्यु !
चोरोंद्वारा स्थानीय लोगों पर गोलीबारी !
गोवंश चुरानेवालों के पास बंदूक जैसे शस्त्र होने से ही ऐसे अपराधों की गहराई ध्यान में आती है। क्या, इन चोरीयों के पीछे गोहत्या करनेवालों का कोई गिरोह कार्यरत है ? यह देखकर उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर ही गोहत्या बंदी का कठोर कानून बनना चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है !
अररिया (बिहार) : यहां के भवानीपुर गांव में, गोवंश की चोरी करनेवाले ५० वर्षीय मोहम्मद सिद्दीकी की मृत्यु स्थानीय लोगोंद्वारा पीटे जाने के कारण हुई। यहां रात में, कुछ लोग गोवंश चुरा ले जाते समय स्थानीय लोगों को दिखाई दिए, तब उन्होंने इन चोरों का पीछा किया। पीछा करते समय, इन चोरों ने स्थानीय लोगों पर गोलीबारी भी की ; परंतु, तब भी स्थानीय लोगों ने उनमें से मोहम्मद सिद्दीकी को पकड लिया और उसे पीटा। उसमें उसकी मृत्यु हो गई। पुलिसद्वारा इस प्रकरण की जांच की जा रही है।
‘We are questioning villagers to identify the attackers; an FIR has been lodged against unknown persons: said Fulkaha police station in-charge.https://t.co/fYyXpClc86
— The Indian Express (@IndianExpress) December 10, 2021
कुछ दिन पूर्व, अररिया के पूर्व फतेहपुर गांव में, ६ गोवंशों की चोरी की गई थी। तब इन चोरों को खोजने के लिए गए लोगों के साथ, उन चोरों ने मारपीट भी की थी।