हेलिकॉप्टर दुघर्टना में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेंटिलेटर पर !
कुन्नूर (तमिलनाडु) – यहां सेना के हेलिकॉप्टर की दुघर्टना में १४ में से १३ लोगों की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में एकमात्र बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ४५ प्रतिशत जले होने पर उनका यहां के वेलिंग्टन सैनिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्हें ‘वेंटिलेटर’ पर रखा गया है। यहां से उन्हे बंगलुरू के वायुसेना अस्पताल में ले जाने की संभावना है।
IAF crash survivor Group Captain Varun Singh on life-support, all efforts to save him: RM https://t.co/MKF0xGDvVS
— Republic (@republic) December 9, 2021
‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के प्राण बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं’, ऐसी जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दी। इसके पूर्व ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को नियंत्रण गंवा चुके जहाज को पुन: नियंत्रित कर सकुशल नीचे उतारने के कारण शौर्यचक्र से सम्मानित किया गया था।