भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं, तो क्या लाहौर में बनाएंगे ? – उत्तर प्रदेश के दुग्ध (डेयरी) विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण
मथुरा (उत्तर प्रदेश) – ‘भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं, तो क्या लाहौर में बनाएंगे ?’, ऐसा प्रश्न डेयरी विकास, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पूछा । कुछ दिन पूर्व, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं अन्य मंत्रियों ने मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर स्थित ईदगाह मस्जिद पर श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण के संबंध में वक्तव्य दिए थे । इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उपरोक्त उत्तर चौधरी लक्ष्मी नारायण ने दिया ।
उत्तर प्रदेशचे कॅबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी मथुरेतील श्रीकृष्ण मंदिराबाबत वक्तव्य केले आहे.https://t.co/AgDGK8crA6#Mathura #MathuraTemple #UttarPradesh
— ABP माझा (@abpmajhatv) December 8, 2021
चौधरी लक्ष्मी नारायण ने आगे कहा है कि, “वर्तमान स्थिति में जहां ईदशाह मस्जिद स्थित है, वहां पूर्व में कंस का कारागृह था तथा उसमें बंद देवकी एवं वासुदेव ने अपने आठवें बच्चे अर्थात श्रीकृष्ण को जन्म दिया था । इसलिए, हम वहीं श्रीकृष्ण मंदिर बनाने जा रहे हैं । चूंकि, भगवान कृष्ण का जन्म वहां हुआ था, इसलिए, मंदिर भी वहीं बनना चाहिए ।”