विशेषज्ञ होने का दावा करने के प्रकरण में, चिकित्सक (डॉक्टर) को ५० सहस्र रुपए का दंड एवं ३ माह के लिए निलंबन !
विजयवाडा (आंध्र प्रदेश) – राज्य के एक एमबीबीएस चिकित्सक पर, विशेषज्ञ न होते हुए भी वैसा दावा करने के लिए, ‘आंध्र प्रदेश मेडिकल काउंसिल’ ने ५० सहस्र रुपए का दंड लगाया है तथा ऐसा दावा करने के लिए, तीन माह के लिए, निलंबित कर दिया गया है। यह चिकित्सक ‘नेफ्रोलॉजी’ (गुर्दे से संबंधित) के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ होने का दावा कर रहा था। चिकित्सालय के फलक पर उनके नाम के आगे इसका उल्लेख भी किया गया था।