गुरुग्राम (हरियाणा) में हिंदुओंद्वारा सार्वजनिक रूप से नमाज पढने का पुन: विरोध !
२० लोगों को पुलिस ने बंदी बनाया !
हरियाणा में बीजेपी की सरकार होते हुए, हिंदुओं तथा उनके संगठनों को सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढने का निरंतर विरोध करना पडता है तथा पुलिस और प्रशासन इसे रोकने में असफल होता है ; हिंदुओं को ऐसी अपेक्षा नहीं है !
गुरुग्राम (हरियाणा) – हिंदुओं ने ३ दिसंबर को पुन: सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढने का विरोध किया। पुलिस ने २० लोगों को बंदी बनाया है। यहां सेक्टर ३७ में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढने का पिछले कुछ सप्ताहों से निरंतर विरोध हो रहा है।
Gurugram: Residents chant ‘Jai Shri Ram’ to protest as Muslims again gather in a public space to offer Namaz, police detain Hindushttps://t.co/je85ueAyUo
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 4, 2021
गुरुग्राम नगर में पुलिस ने मुसलमानों को २० सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने की अनुमति दी है, जिसका हिंदुओं और उनके संगठनों ने विरोध किया है। गत सप्ताह, सेक्टर ३७ में, जहां नमाज पढी जाती है, वहां हिंदुओं ने हवन किया था। इसलिए, वहां से कुछ ही दूरी पर एक कोने में नमाज पढी गई। उस समय ‘जय श्री राम’ का नामघोष किया गया था। प्रत्येक शुक्रवार को नमाज के दिन, इस जगह पर पुलिस का पहरा होता है।