आसाम में धर्मांतरित ईसाईयों द्वारा हिन्दुओं के प्राचीन धार्मिक स्थलों पर से उखाडे गए शिवलिंग और त्रिशूल हिन्दुओं ने पुन: स्थापित किए !
गोहाटी (आसाम) – आसाम के कछार जिले के कटीगोरा में महादेव टिला के शिवलिंग और त्रिशूल ईसाइयों ने उखाडे थे । साथ ही उन्होंने वहां के बरगद के विशाल पेड भी काट दिए थे । अब हिन्दू रक्षा दल, हिन्दू छात्र संघ आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने यहां पुन: शिवलिंग स्थापित कर पूजा-अर्चना प्रारंभ की है । साथ ही वहां बरगद के नए पेड लगाए गए हैं ।
Assam: Hindus reclaim worshipping rights in Mahadevtilla, reinstall Shivling at site desecrated by Christian miscreantshttps://t.co/l4LmNU9Y7f
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 30, 2021
खासी समुदाय कछार जिले के उत्तर बरेली में रहता है । इस समुदाय के अधिकतर लोगों ने ईसाई पंथ स्वीकार किया है । यहां के हिन्दुओं द्वारा किए आरोपों के अनुसार खासी समुदाय के ईसाई पंथ अपनाए लोगों ने ऐसा किया ।