चीन की दीवार ही उसकी मूल सीमा है, तो शेष चीन उसका विस्तारवाद है ! – डॉ. इंद्रेश कुमार, प्रचारक, रा.स्व. संघ
नई देहली – यहां राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में रा.स्व. संघ के प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार ने ऐसा प्रतिपादित किया है कि, “चीन की दीवार ही चीन की वास्तविक सीमा है । उससे अधिक चीन का आज का जो क्षेत्रफल है, वह चीन का विस्तारवाद है । “
डॉ. इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि, “आज भारत सभी प्रकार से सक्षम है । भारत की शक्ति, क्षमता तथा कूटनीति, चीन के विरुद्ध किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए सक्षम है । डोकलम में चीन ने इसका अनुभव किया है ।”