पाली (राजस्थान में) सैन्यशिविर की जानकारी पाकिस्तान को देनेवाला धर्मांध गिरफ्तार
ऐसे लोगों पर शीघ्रगति न्यायालय में अभियोग चलाकर उन्हें फांसी का ही दंड दिया जाना चाहिए ! – संपादक
पाली (राजस्थान) – यहां के भारतीय सैन्यशिविर की जानकारी पाकिस्तान को देनेवाला गुप्तचर अजरुद्दीन मेवाती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उसके पास उर्दू भाषा में लिखे कुछ संदेश मिले हैं । उससे की गई पूछताछ में उसके घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शहा के नास से उर्दू भाषा में लिखे हुए संदेश मिले हैं । इस विषय में अधिक पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसके पास सांकेतिक भाषा में लिखे हुए कागदपत्र भी मिले हैं । अजरुद्दीन पिछले ६ वर्षाें से यहां के चांगगेट क्षेत्र में आलू बेचने का काम कर रहा है । वह मूलतः मध्य प्रदेश का है ।
जासूस निकला 6 साल से सब्जी का ठेला लगाने वाला अजहरुद्दीन मेवाती, आर्मी एरिया में मँडरा रहा था: PM मोदी के लिए उर्दू में मैसेज#Rajasthan #Spyhttps://t.co/LD5UXepTTZ
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 27, 2021