उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन लापता होती हैं ३ लडकियां !
१२ से १८ आयुवर्ग के लडकियों की संख्या सर्वाधिक
|
आगरा (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश राज्य में वर्ष २०२० में १ सहस्र युवक और युवतियां लापता हुए हैं । विशेष बात यह कि इनमें १ सहस्र १६६ लडकियां हैं, इसका अर्थ उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन ३ लडकियां लापता होती हैं । सूचना के अधिकार से यह आंकडें सामने आए हैं । ५० जिलों से सूचना के अधिकार से यह जानकारी प्राप्त हुई है ।
Five children, including 3 girls, go missing every 24 hours in Uttar Pradesh: RTI https://t.co/vZVMLU7jhp
— The Times Of India (@timesofindia) November 27, 2021
१. इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि लापता इन लडकियों में से १ सहस्र ८० लडकियों की आयु १२ से १८ वर्षतक है । इनमें से ९६६ लडकियों की खोज की गई; परंतु २०० लडकियों के विषय में कोई भी जानकारी नहीं मिली है ।
२. आगरा के सूचना अधिकार कार्यकर्ता तथा बाल अधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने सूचना अधिकार के अंतर्गत यह जानकार प्राप्त की है । उन्होंने कहा कि कुछ जनपदों की पुलिस ने सूचना अधिकार के द्वारा जानकारी देना सीधे अस्वीकार किया । युवक-युवतियों का इस प्रकार लापता होना चिंता का विषय है । लडके-लडकियां लापता होकर ४ महिने बीत जाने पर भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली, तो ऐसे प्रकरणों को मानवीय तस्करीविरोधी विभाग को सौंपने का कानून में प्रावधान है; परंतु ऐसा होते हुए भी लापता होने की घटनाएं बढ रही हैं ।