“मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं एवं न भविष्य में भी रहूंगा, मुझे मात्र सेवा करनी है !” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री का वक्तव्य !
नई देहली – “मुझे सत्ता में जाने का आशीर्वाद मत दीजिए । मैं गरीबों की सेवा के लिए हूं । मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं एवं मुझे भविष्य में भी सत्ता में नहीं रहना है । मैं केवल सेवा में रहना चाहता हूं । मेरे लिए यह पद केवल सत्ता के लिए नहीं, अपितु सेवा के लिए है”, ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी (रेडियो) पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में एक नागरिक के वक्तव्य पर कहा । इस समय ‘आयुष्मान भारत योजना’ के लाभार्थी राजेश कुमार प्रजापति से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जब उन्हें होने वाले लाभों के संबंध में पूछा, तब प्रजापति ने कहा, ‘इस योजना से मुझे बहुत लाभ हुआ है । मैं सदैव आपको सत्ता में देखना चाहता हूं ।’ तब प्रधानमंत्री मोदी ने उपरोक्त वक्तव्य किया ।
LIVE: PM Modi hails security forces ahead of 1971 War golden jubilee celebrationshttps://t.co/ROkRDmHh4M
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 28, 2021