भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी भारती अरोरा ने ली स्वेच्छा सेवानिवृत्ति !
आज जहां ‘पुलिसकर्मी का अर्थ भ्रष्ट व्यक्ति’ की पहचान बनी है, ऐसे में स्वेच्छा सेवानिवृत्ति लेने के स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण के नामजप के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भ्रष्टाचारमुक्त, कार्यक्रम और साधक बनाया होता, तो उससे उनकी समष्टि साधना होकर उन्हें श्रीकृष्ण की शीघ्र प्राप्ति हो जाती ! – संपादक
अंबाला (हरियाणा) – भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी भारती अरोरा को हरियाणा सरकार ने स्वेच्छा सेवानिवृत्ति लेने की अनुमति दी है । उन्होंने अपना शेष जीवन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में व्यतीत करने के लिए स्वेच्छा सेवानिवृत्ति ली है । उन्होंने इसके लिए हरियाणा सरकार के किए गए आवेदनपत्र में यही उल्लेख किया था । भारती अरोरा के पति फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त हैं ।
हरियाणा सरकार ने मंजूर किया IG भारती अरोड़ा का VRS, अब कृष्ण भक्ति में गुजारेंगी अपना जीवन #haryana #haryananews #chandigarh #ambala https://t.co/QZiMUGsoC9
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) November 26, 2021