देश की कुल जनसंख्या में पहली बार ही १ सहस्र पुरुषों की तुलना में १ सहस्र २० महिलाएं !
नई देहली – भारत में पहली ही बार कुल जनसंख्या में प्रति १ सहस्र पुरुषों के अनुपात में महिलाओं की संख्या १ सहस्र २० पर पहुंचा है । ‘नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे – ५’ की ओर से ये आंकडें दिए गए हैं । इससे पूर्व वर्ष २०१५-१६ में किए गए सर्वेक्षण में यह अनुपात १ सहस्र पुरुषों की तुलना में ९९१ महिलाएं था । गांव में प्रति १ सहस्र पुरुषों की तुलना में १ सहस्र ३७ महिलाएं हैं; परंतु शहरों में यही अनुपात ९८५ ही है । वर्ष २०१५-१६ में स्वयं के आधुनिक शौचालयों से युक्त घरों का अनुपात ४८.५ था । वर्ष २०१९-२० में यह अनुपात ७०.२ प्रतिशत हुआ । देश के ९६.८ प्रतिशत घरोंतक बिजली पहुंच गई है ।
Good News: देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिलाएं, गांव में बढ़ा सेक्स रेशियो https://t.co/1SFq5itYjI
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) November 25, 2021