उत्तर प्रदेश में महापुरुषों की जयंतियों और महाशिवरात्रि के दिन पशुवधगृहों और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध !
देश के सभी राज्यों में यह नियम बनाया जाना चाहिए !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – महापुरुषों की जयंतियों और महाशिवरात्रि के दिन राज्य में पशुवधगृहों और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है । राज्य सरकार ने इस दिन मांस बिक्री करनेवाली दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है । इस आदेश में कहा गया है कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, महाशिवरात्रि और सिंधी समुदाय के संत टी.एल्. वासवानी की जयंती के दिन शहरी क्षेत्रों में स्थित पशुवधगृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखी जाएं । अहिंसा का संदेश देनेवाले महापुरुषों की जयंतियों को ‘अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाने का निर्देश भी दिया गया है ।
योगी सरकार ने आदेश जारी कर महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि और साधु टीएल वासवानी की जयंती के मौके पर नगरीय निकायों में स्थित बूचड़खानों के अलावा मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगी.https://t.co/sMnDsGfo6T
— News Nation (@NewsNationTV) November 25, 2021