संयुक्त अरब अमिरात की राजकन्या के तीव्र विरोध के कारण ‘जी न्यूज’ के राष्ट्रनिष्ठ संपादक सुधीर चौधरी को कार्यक्रम से हटाया गया !
राजकन्या द्वारा सुधीर चौधरी को ‘असहिष्णु’ और ‘आतंकी’ कहकर अवहेलना !
|
नई देहली – संयुक्त अरब अमिरात की राजकन्या हेंड बिंत-ए-फैसल अल् कासिम द्वारा किए गए विरोध के उपरांत ‘जी न्यूज’ के संपादक श्री. सुधीर चौधरी का नाम अबुधाबी चार्टेर्ड एकाऊंटंटस् कार्यक्रम की वक्ताओं की सूची से हटाया गया है । श्री. सुधीर चौधरी के इस कार्यक्रम के सहभाग पर आपत्ति दर्शाते हुए राजकन्या कासिम ने श्री. चौधरी का उल्लेख असहिष्णु और आतंकी कहकर किया । उसके उपरांत कार्यक्रम के आयोजकों के द्वारा चौधरी का नाम हटाने का निर्णय लिया गया ।
राजकन्या कासिम ने श्री. सुधीर चौधरी का विरोध करते हुए कहा कि,
एक सूत्रसंचालक दिन-रात मुसलमानों का अपमान करता है और उसे ही हमारे देश में भाषण देने और उसका सम्मान करने के लिए बुलाया जाता है । सुधीर चौधरी पर झूठे समाचार देने, ‘इस्लामोफोबिक’ (इस्लाम के प्रति द्वेष रखनेवाला), सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने और उसका प्रसार करने का आरोप है । एक अप्रमाणिक पत्रकार को मंच पर और दर्शकों के सामने आमंत्रित कर क्या हमें अपनी प्रतिष्ठा और सम्मान के स्तर को नीचे गिराना है ? सुधीर चौधरी भारत के २० करोड मुसलमानों का लक्ष्य बनाते हैं । संपूर्ण देश में मुसलमानों के साथ होनेवाली हिंसा में उनके अनेक कार्यक्रमों का सीधा योगदान है ।