आवश्यकता होने पर पुनः कृषि कानून बनाए जाएंगे ! – राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र
जयपुर (राजस्थान) – “३ कृषि कानून निरस्त करने की केंद्र सरकार की घोषणा सकारात्मक दिशा में उठाया गया एक कदम है ; परंतु, वर्तमान स्थिति अनुकूल नहीं है । प्रधानमंत्री मोदी का यह निर्णय साहस एवं शौर्य दिखाता है ; परंतु, भविष्य में आवश्यकता होने पर पुनः एक बार कृषि कानून बनाए जाएंगे”, ऐसा वक्तव्य राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया है ।
Rajasthan Guv welcomes Centre's move, says 'farm laws can be re-enacted later if needed' https://t.co/zVyLzaBOgb
— Republic (@republic) November 21, 2021