(कहते हैं) ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बडे भाई !’ – पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवज्योतिसिंह सिद्धू
कुछ वर्ष पूर्व सिद्धू पाकिस्तान के सेनाप्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिले थे !
|
नई देहली – पाकिस्तान स्थित करतारपुरसाहिब गुरुद्वार की यात्रा पर गए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवज्योतसिंह सिद्धू का वहां भव्य स्वागत किया गया । उस समय सिद्धू ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बडे भाई हैं । उन्होंने मुझे बहुत प्रेम दिया है ।’’ उनके इस वक्तव्य की भाजपा ने आलोचना की है । प्रधानमंत्री इमरान खान से अपनी निकटता दिखाने का यह सिद्धू का कोई पहला ही प्रसंग नहीं है । इससे पूर्व इमरान खान के शपथ समारोह के समय भी सिद्धू उपस्थित थे । वहां ये पाक के सेनाप्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिले थे । इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिद्ध ने पुनः एक बार पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाया है । वे सदैव ही पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं । यह कांग्रेस का योजनाबद्ध षड्यंत्र है ।